एक साल से मेरे पेनिस में दर्द और खुजली है, क्या यह बीमारी का लक्षण है?

एक साल से मेरे पेनिस में दर्द और खुजली है, क्या यह बीमारी का लक्षण है?
सवाल: मेरी उम्र 18 साल है और पिछले एक साल से मेरे लिंग (Penis) में दर्द और खुजली हो रही है। एक डॉक्टर ने मुझे कुछ दवाएं दीं लेकिन उनका मुझ पर कोई असर नहीं हुआ। अब दर्द बढ़ता ही जा रहा है। मुझे क्या करना चाहिए? मैंने सिफिलिस नामक यौन रोग के बारे में भी काफी सुना है। कहीं मुझे यही रोग तो नहीं है? इस रोग की क्या पहचान होती है? जवाब: व्यक्तिगत रूप से जांच किए बिना आपको सलाह देना आपके लिए मददगार नहीं होगा। अपने डॉक्टर या किसी अन्य सलाहकार से दोबारा मिलें। इस बीच, अपने आहार में तरल पदार्थों का सेवन जरूर बढ़ाएं। सिफिलिस रोग के शुरुआती लक्षण सिफिलिस से संक्रमित होने के लगभग एक माह बाद इस रोग का पहला लक्षण है- लिंग पर लाल रंग के चकत्ते के रूप में दिखाई पड़ता है, जो बाद में धीरे-धीरे बढ़ते जाते हैं। छूने पर यह चकत्ते थोड़े से सख्त या कड़े होते हैं, जिसके कारण इन्हें 'हार्ड शेंकर' कहा जाता है। पुरुषों में जहां ये चकत्ते लिंग, लिंगमुंड के अंदर या बाहर होते है। वहीं, स्त्रियों में योनि द्वार और गर्भाशय के मुख पर होते हैं। जरा-सा घर्षण होने से ये चकत्ते घाव बन जाते हैं। रोग के लक्षणों का दूसरा चरण रोग की दूसरी अवस्था 4 से 6 सप्ताह बाद शुरू होती है, जिसमें जीवाणु और उसका विष सारे शरीर में पहुंच जाता है। जिसके कारण त्वचा पर लाल-लाल चकत्तों का उभरना, उसमें जख्म बनना, जख्मों में दर्द या खुजली न होना, सिरदर्द, गले में दर्द, भूख न लगना, पाचन तंत्र की गड़बड़ी, हीमोग्लोबिन की समस्या, जोड़ की ग्रंथियों में सूजन, बुखार आना, मुंह, होंठ, जननांग और मलद्वार के आस-पास घाव होना जैसी तकलीफें होने लगती हैं। लक्षण की तीसरी अवस्था सिफिलिस रोग की तीसरी अवस्था के लक्षण, दूसरी अवस्था के ठीक होने के बाद 3 से 6 वर्ष बाद शुरू होते हैं। इसमें जो घाव होते हैं, उसे 'गम्मा' कहते हैं। त्वचा, मांसपेशियों, अंडकोष, हड्डियों तक के इससे प्रभावित होने के कारण ये बहुत घातक होते हैं। शरीर के अंग इन घावों के कारण बदरंग होने लगते हैं। इस अवस्था में आंखों की रोशनी भी जाने की संभावना है।

https://ift.tt/3nrGNrV
https://ift.tt/3maVEaI

Comments

Popular posts from this blog

अब वीडियो डेटिंग पसंद कर रहे लोग, वजह है दिलचस्प

ठंड में सेक्स करने के 4 रोमांचक तरीके, जो आपको कर देंगे गर्म

इरेक्शन होने पर फोरस्किन अपने आप नीचे नहीं जाती, क्या सर्जरी करवाना ठीक रहेगा?