इरेक्टाइल डिसफंक्शन यानी नपुंसकता का इलाज क्या है?

इरेक्टाइल डिसफंक्शन यानी नपुंसकता का इलाज क्या है?
सवाल: मेरी शादी को 15 साल हो चुके हैं और मैं दो बच्चों का पिता हूं। मुझे पहले से () की समस्या थी लेकिन अब मैं () का भी सामना कर रहा हूं। मैं इस समस्या का इलाज कैसे कर सकता हूं? मैं बहुत चिंतित हूं। जवाब: सबसे पहले यह पता करें कि आप इस समस्या से ग्रसित कैसे हो गए? क्या कोई मेडिकल कंडीशन है जो इसका कारण हो सकती है या यदि यह धूम्रपान या शराब या कोई अन्य कारण है। कृपया कीगल व्यायाम () करें और किसी सेक्स रोग विशेषज्ञ (sexologist) से भी मिलें। लिंग में इरेक्शन नहीं होता इरेक्टाइल डिसफंक्शन (नपुंसकता) की वजह से पुरुषों के लिंग में इरेक्शन नहीं होता है, जिसके कारण पुरुषों में पुंसत्व हीनता आ जाती है। फलस्वरूप वे सेक्स के दौरान स्त्री को संतुष्ट करने में और संतानोत्पत्ति में अक्षम होते हैं। इसके कई कारण होते हैं, जैसे- अत्यधिक दवाइयों का प्रयोग, नशीले पदार्थ का सेवन, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, ब्लैडर का कैंसर, तंत्रिका तंत्र के रोग, कोई चोट का लगना, इत्यादि माना जाता है। धमनियां संकरी हो जाती हैं सिगरेट पीने से नपुंसकता तो नहीं आती, पर शुक्राणुओं की क्वालिटी प्रभावित होती है। नपुंसकता के लक्षणों में लगातार शामिल हो सकते हैं - इरेक्शन पाने में परेशानी, इरेक्शन को बरकरार रखने में परेशानी और यौन इच्छा में कमी। यदि किसी कारणवश धमनियां संकरी हो जाती हैं तो शिराओं में ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाता है, जिससे लिंग को इरेक्शन के लिए पर्याप्त ब्लड की मात्रा नहीं मिल पाती है। जिससे यौन क्षमता में रुकावट पैदा होने लगती है। लिंग में पर्याप्त रक्त प्रवाह के बिना आप इरेक्शन प्राप्त नहीं कर सकते। दवाओं का असर एथेरोस्क्लेरोसिस, एक ऐसी स्थिति है, जिसमें रक्त वाहिकाएं बंद हो जाती हैं, जिससे नपुंसकता हो सकती है। लंबे समय से डायबिटीज के रोगी रहे व्यक्ति में, जिसे खुद पर नियंत्रण भी बहुत कम रहा हो, जैसे मामलों में 50 प्रतिशत रोगी नपुंसक हो जाते हैं। ब्लैडर के कैंसर के उपचार में सर्जरी के समय प्रोस्टेट ग्रंथि निकाल दिए जाने से भी पुरुष नपुंसक हो जाते हैं। हाई ब्लड प्रेशर की बीटा ब्लॉकर दवाएं नियमित लेने वालों में से 10-20 प्रतिशत रोगियों को नपुंसकता आ जाती है। इसी तरह अल्सर की दवाइयां भी यौन क्षमता पर विपरीत प्रभाव छोड़ती है।

https://ift.tt/3DFD8Nr
https://ift.tt/3mZmZfk

Comments

Popular posts from this blog

अब वीडियो डेटिंग पसंद कर रहे लोग, वजह है दिलचस्प

ठंड में सेक्स करने के 4 रोमांचक तरीके, जो आपको कर देंगे गर्म

इरेक्शन होने पर फोरस्किन अपने आप नीचे नहीं जाती, क्या सर्जरी करवाना ठीक रहेगा?